Latest News

श्रीनगर में डेंगू ,इन्फ्ल्यूऐंजा की रोकथाम हेतु 05 टीमों का गठन किया


जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देषन पर आज जनपद के चिकित्साधिकारी एवं गठित टीमों द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत डेंगू एवं इन्फ्ल्यूऐंजा की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चालाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर/दिनांक 14 अक्टूबर 2019 जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देषन पर आज जनपद के चिकित्साधिकारी एवं गठित टीमों द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत डेंगू एवं इन्फ्ल्यूऐंजा की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चालाया गया। जिसके तहत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी एच.सी.एस. मर्तोलिया एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. तालियान व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को उक्त बीमारी के प्रति रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक रहने को कहा। साथ ही टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, चिकित्सक परामर्ष दिया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत टीम द्वारा श्रीनगर एवं श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में डेंगू एवं इन्फ्ल्यूऐंजा की रोकथाम हेतु 05 टीमों का गठन किया गया। जिसके तहत उन्होंने श्रीकोट, गंगानाली क्षेत्र में करीब 190 घरों का भ्रमण कर लोगों की स्वास्थ्य का जांच कर औशधी एवं उपचार की सलाह दी गई। जागरूकता अभियान के दौरान क्षेत्र में 32 बुखार के मामले पाये गये। जबकि 12 स्थानों पर लार्वा पाये गये एवं 04 बुखार से ग्रसित रोगी की खून जॉच की गयी। टीमों द्वारा लोगों को डेंगू एवं इन्फ्ल्यूऐंजा बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गयी। वहीं मच्छरों की ब्रीडिंग के स्रोतो का समाप्त किया गया तथा लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रभारी सीएमओ श्री मार्तालिया ने कहा कि डेंगू एवं इन्फ्ल्यूऐंजा के पूर्णतः उन्मूलन तक यहा जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण अभियान निरन्तर चलती रहेगी जिस हेतु टीमों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी। इस अवसर पर टीम में चिकित्सा अधिकारी, ए.एन.एम. आषा कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं मेडिकल कालेज श्रीनगर के प्रषिक्षु चिकित्सक शामिल थे।

Related Post