Latest News

मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 16 सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर : प्रधानमंत्री


किसानों के लिए समर्पित है सरकार,पीएम मोदी ने कृषि कानून एमएसपी पर दी सफाई

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान महासम्मेलन को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 'किसान कल्याण' कार्यक्रम में किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 16 सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कृषि कानून और एमएसपी को लेकर किसानों को सफाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमें एमएसपी हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते? दूसरा ये कि हमारी सरकार एमएसपी को लेकर इतनी गंभीर है कि हर बार, बुवाई से पहले एमएसपी की घोषणा करती है। इससे किसान को भी आसानी होती है, उन्हें भी पहले पता चल जाता है कि इस फसल पर इतनी एमएसपी मिलने वाली है।

Related Post