Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी ने सर्किल रेट बढ़ाने के निर्देश दिए


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद में सर्किल रेट मूल्यांकन की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी, दिनांक 15 अक्टूबर, 2019, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद में सर्किल रेट मूल्यांकन की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्किल रेट बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि सर्किल रेट बढ़ाने के लिए जहां जमीन का क्रय-विक्रय अधिक हो रहा हो तथा विकसित एवं विकास की सम्भावनाएं वाले क्षेत्रों को चिन्ह्ति करते हुए तहसीलवार रिपोर्ट /विवरण को टिप्पणी सहित प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्किल रेट के संबंध में तहसील स्तर पर कल ही संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करें, जिसमें तहसीलदार, रजिस्ट्रार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित हो। कहा कि काश्तकारों को भी नुकसान न हो, यह देखते हुए मार्केट रेट के साथ तुलनात्मक रूप से डिजायन कर चार दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि सर्किल रेट के हिसाब से रेवन्यू होना है। जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे लाइन वाले स्थानों, कोटद्वार, श्रीनगर, धारी देवी, नीलकंठ, लैंसडोन, दुगड्डा, लक्ष्मणझूला, ज्ञानसू, गुमखाल आदि स्थानों, जहां सर्किल रेट बढ़ाये जा सकते हैं, का चिन्हिकरण कर कार्यवाही करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, तहसीलदार हरिमोहन खंडूड़ी, सुनील कुमार राज, नायब तहसीलदार कैलाश चन्द्र बिडालिया, सोहन सिंह असवाल, दिनेश चन्द्र पोखरियाल, सुरेश चन्द्र डबराल, गिरीश चन्द्र पोखरियाल, मनमोहन सिंह नेगी, प्रभारी उपनिबन्धक कोटद्वार मुकेश कुमार, अधि.अधि. नगर पंचायत स्वर्गाश्रम मोहन प्रसाद गौड, अधि.अधि. न.पा.प.. पौड़ी प्रदीप सिंह बिष्ट, अधि.अधि. न.पं. सतपुली सुशील बहुगुणा, न.पा.प. दुगड्डा सुमित्रा रावत, स.भूलेख अधिकारी नरेश नौडियाल सहित नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post