Latest News

उत्तरकाशी में पवित्र छड़ी व सन्तों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया


चार धाम यात्रा पर निकली पवित्र छड़ी आज जिला मुख्यालय पहंुची । पवित्र छड़ी व जूना अखड़ा के साधु- सन्तों का जिलाधिकारी डा0 आषीष चैहान व पुलिस अधीक्षक पंकज भटृृ ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया ।

रिपोर्ट  - 

उत्तरकाषी 15 अक्टूबर 2019 सूचना चार धाम यात्रा पर निकली पवित्र छड़ी आज जिला मुख्यालय पहंुची । पवित्र छड़ी व जूना अखड़ा के साधु- सन्तों का जिलाधिकारी डा0 आषीष चैहान व पुलिस अधीक्षक पंकज भटृृ ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया । पवित्र छड़ी यमुनोत्री धाम के दर्षन कर मंगलवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाषी पंहुची । काली मन्दिर घाट पर गंगा स्नान व पूजा अर्चना कर काषी विष्वनाथ मन्दिर में रूद्राभिषेक किया । वहीं जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरि ने यात्रा के सफल सम्पादन हेतु चांक-चैबंद व्यवस्था के लिये जिला प्रषासन की प्रषंसा करते हुये जिलाधिकारी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया । उल्लेखनीय है कि पवित्र छड़ी को गत 12 अक्टूबर को प्रदेष के मा.मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने माया देवी मन्दिर हरिद्वार से चारों धाम की यात्रा के लिये रवाना किया था इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरि महांमत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज व सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस पवित्र छड़ी यात्रा को प्रदेष सरकार ने राजकीय यात्रा घोषित किया है। पवित्र छड़ी यात्रा का नेतृृत्व कर रहे जूना अखाड़े के सभापति श्री महंत प्रेम गिरि व उपाध्यक्ष श्री महंत विद्यानन्द सरस्वती ने बताया यह पवित्र छड़ी चारों धामों के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के अन्य पौराणिक तीर्थ स्थलों की भी यात्रा करेगी । उन्होनें बताया कि पवित्र छड़ी यमुनोत्री धाम की यात्रा कर अब गंगोत्री धाम की यात्रा करेगी चारों धाम की यात्रा के बाद पवित्र छड़ी बागेष्वर, जागेष्वर, पूर्णगिरि,नैनादेवी,सोमेष्वर, बिनसर महादेव आदि तीर्थ स्थल पर भी जायेगी। मंहत पुश्कर राजगिरि ने बताया इस पवित्र यात्रा का उदे््ष्य उत्तराखण्ड के अन्य पौराणिक तीर्थ स्थलों का प्रचार -प्रसार करना तथा तीर्थटन को बढ़वा देना है। छड़ी यात्रा में श्री महंत धीरज गिरि, श्री महंत इन्द्रानन्द सरस्वती, श्री महंत षिवदत्त गिरि, महंत तूफान गिरि, पत्रकार गोपाल रावत आदि शामिल है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी , जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा , एलआईयू इस्पंक्टर, प्रवीण चैधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Related Post