Latest News

आप ने शहीद आंदोलनकारियों किसानों की शहादत पर हरिद्वार कार्यालय पर मौन रखकर एवम श्रद्धांजलि दी


हरिद्वार आप कार्यालय पर शहीद आंदोलनकारियों किसानों की शहादत पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी | किसान आंदोलन को आज 25 दिन पूरे होने पर काले कानून पर अपना विरोध दर्ज कर किसानों के प्रति सरकार के रुख पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार आप कार्यालय पर शहीद आंदोलनकारियों किसानों की शहादत पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी | किसान आंदोलन को आज 25 दिन पूरे होने पर काले कानून पर अपना विरोध दर्ज कर किसानों के प्रति सरकार के रुख पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने एक प्रेस जारी कर वर्तमान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार को जनविरोधी सरकार बताया एवम कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है देश का अन्नदाता आज 5 डिग्री तापमान में भी रातों को अपनी मांगो को लेकर सड़क पर सो रहा है। आज 25 दिन बीत गए 20 से ज्यादा किसानों ने ठंड में अपनी शहादत दे दी परन्तु सरकार पत्र पत्र खेल कर किसानों के सब्र का इम्तेहान ले रही है। अनिल सती ने कहा की आज अन्नदाता सड़को पर रहने को मजबूर है और सरकार के मंत्री मखमली रजाईयों में बैठकर काले कानून को किसान हित मे बता रहे है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मन की बात करते है दूसरी तरफ किसानों को नजरअंदाज करते है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वालिदा के निधन पर पत्र के माध्यम से शोक संदेश देकर अपनी भावनाएं प्रकट करते है देश का अन्नदाता अपनी ही जमीन के लिए आंदोलित है पर केंद्र सरकार अपने कानून को बेहतर बता रही है । ये कैसा कानून है जो सरकार ओर चंद पूंजीपतियों के अलावा किसी को समझ नही आ रहा आप पार्टी आन्दोल से निकली हुई पार्टी है और किसानों के दर्द को समझती है आज हम किसानों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से तत्काल प्रभाव से काले कानून को वापिस लेने की मांग करते हुए मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग करते है । इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग, अर्जून सिंह, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, शाह अब्बास , बॉबी कश्यप, दानिश , दिनेश कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Post