Latest News

करवा चौथ पर सजे बाजारों की सुहागिनों ने बढ़ाई रौनक


हरिद्वार इस बार करवा चौथ 17 अक्तूबर यानि गुरुवार को मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन निर्जला उपवास के साथ चांद का दीदार कर सुहागिने पति की दीर्घायु की कामना करेंगी।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

करवा चौथ पर बाजारों में महिलाओं की भीड़, सजा बाजार हरिद्वार इस बार करवा चौथ 17 अक्तूबर यानि गुरुवार को मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन निर्जला उपवास के साथ चांद का दीदार कर सुहागिने पति की दीर्घायु की कामना करेंगी। व्रत की तैयारियों को लेकर बाजार पूरी तरह सजावट है। महिलाओं की भी करवा चौथ को लेकर खास तैयारियां अंतिम दौर में हैं। एक तरफ जहां ऑनलाइन खरीदारी से लेकर मुख्य बाजारों तक खरीदारी की होड़ मची है। वहीं दूसरी ओर पार्लरों में भी विशेष छूट के साथ महिलाओं को लुभाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। इस करवाचौथ पर हाइटेक एयरब्रश मेकअप की खूब मांग है। पार्लरों में करवाचौथ के लिए कई महिलाओं ने बुकिंग कराई है। पार्लर संचालिका रचना शर्मा ने बताया कि एयरब्रश मेकअप खास स्प्रे गन की मदद से किया जाता है। इसमें सभी लिक्विड कॉस्मेटिक इस्तेमाल होते हैं। इसलिए इसकी खूब मांग है।करवा चौथ पर पत्नियों को उपहार देने के लिए मंगलसूत्र पतियों की पहली पसंद बने हैं। मार्केट में स्थित ज्वेलरी की दुकानों पर हार्ट शेप के मंगलसूत्र के खूब ऑर्डर आए हैं। इनके अलावा डिजाइन के बीच नाम के पहले अक्षरों वाले मंगलसूत्रों की बुकिंग भी खासी रही है। मंगलसूत्र के परपंरागत डिजाइन को दिया गया एंटीक डिजाइन का रूप भी लोगों को खूब भा रहा है। बुकिंग के लिए आए मंगलसूत्र की कीमत 20 हजार से 1 लाख रुपये तक है। ज्वालापुर, कनखल बाजार में करवाचौैथ स्पेशल चूड़ी और कड़ों की भरमार है। वहीं महिलाओं को लुभाने के लिए विक्रेताओं ने बाजार में इनकी खास रेंज निकाली है। इन सभी चीजों पर छोटे और बड़े पर्दे का खूब रंग देखने को मिल रहा है। चूड़ियों में रंगरसिया और कुमकुम भाग्य महिलाओं की पहली पसंद बनी हैं। वहीं अगर कड़ों की बात करें तो सेट खासे पसंद किए जा रहे हैं। चूड़ी विक्रेता प्रीति ने बताया कि फिल्म और सीरियल नाम पर चूड़ियां खूब बिकती हैं। इनकाी कीमत 60 रुपये से लेकर 600 रुपये दर्जन तक है।

Related Post