Latest News

निकायों के पेंशनधारकों को पेंशन के लिए निकायों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।


निकाय कर्मियों की नई साल से ऑनलाइन होगी पेंशन सुविधा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

निकायों के पेंशनधारकों को पेंशन के लिए निकायों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। स्थानीय निकाय निदेशालय उन्हें ऑनलाइन पेंशन की सुविधा देने जा रहा है। नए साल यानी 2021 से निकाय के पेंशनधारकों को ऑनलाइन पेंशन की सुविधा मिल जाएगी। पेंशन प्रक्रिया से जुड़े 87 में 20 बैंकों ने पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है।निकायों में ऑनलाइन व्यवस्था न होने की वजह से पेंशनधारकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समय से पेंशन न मिलने पर सेवानिवृत्त बुजुर्गों को दौड़ना-भागना पड़ता है। इसीलिए स्थानीय निकाय निदेशालय चाहता है कि ऑनलाइन पेंशन व्यवस्था शुरू की जाए, जिससे बुजुर्गों को परेशान न होना पड़े। स्थानीय निकाय निदेशक डा. काजल ने इस संबंध में पेंशन प्रक्रिया से जुड़े बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उनसे पूरी पेंशन प्रक्रिया ऑनलाइन करने को कहा गया।

Related Post