Latest News

नए साल पर कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, उत्तर प्रदेश मे भी खोलने की तैयारी


कोरोना वायरस के कारण स्कूल कॉलेज बुरी तरह से प्रभावित रहे। एक ओर लग रहा था कि इस साल स्कूल कॉलेज नहीं खोले जाएंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस के कारण स्कूल कॉलेज बुरी तरह से प्रभावित रहे। एक ओर लग रहा था कि इस साल स्कूल कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है। इसको लेकर कुछ प्रदेशों की सरकरें स्कूलों को खोलने का विचार कर रही है।कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं जिसे लेकर शिक्षा पर काफी असर पड़ा है। अनलॉक के बाद ही अनुमान लगाया गया था कि स्कूल कॉलेजों को खोला जाएगा। लेकिन अभिभावक बच्चों को भेज नहीं रहे थे और ऑनलाइन कक्षाओं पर जोर दिया गया।सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है जिनका पालन करना स्कूल कॉलेजों को अनिवार्य होगा। स्कूल अगर नियमों का पालन करेंगे तो बच्चे सुरक्षित रहेंगे और विद्यालय बेहतर तरीके से चल सकेंगे नहीं तो बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।कई राज्य अब स्कूल कॉलेजों को खोलने के लिए राजी हुए हैं,झारखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा,ओडिशा आदि राज्यों में अब नियमित रूप से स्कूलों में कक्षाएं लगने जा रही हैं। जिसे लेकर अभिभावको भी सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।उत्तर प्रदेश में भी जल्द स्कूल खोलने के ऊपर मंथन चल रहा है।साल के प्रथम सप्तहा में घोषणा हो सकती है

Related Post