Latest News

जेईई मेन या एडवांस की परीक्षा में यदि कोई छात्र 2020 या उससे पहले बैठ चुका है तो वह 2021 में भी परीक्षा दे सकता है।


छात्र अब जेईई मेन या एडवांस परीक्षा लगातार दो साल तक दे सकता है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जेईई मेन या एडवांस की परीक्षा में यदि कोई छात्र 2020 या उससे पहले बैठ चुका है तो वह 2021 में भी परीक्षा दे सकता है।इस संबंध में जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)द्वारा नया परिपत्र जारी किया जाएगा।हाल ही में जारी परिपत्र में यह बात सामने आई थी कि 2020 या उससे पहले जेईई मेन या एडवांस की परीक्षा दे चुके छात्र जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।इसके बाद छात्रों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।एनटीए के प्रावधान के मुताबिक कोई भी छात्र जेईई एडवांस परीक्षा लगातार दो साल तक दे सकता है।ऐसे में आईआईटी में दाखिले के लिए कई बार छात्र जेईई मेन देने के बाद एडवांस की तैयारी के लिए एक साल ड्रॉप भी कर देते हैं।हाल ही में एनटीए द्वारा जारी परिपत्र में एक तरफ यह कहा गया कि कोई भी छात्र जो जेईई मेन या एडवांस की परीक्षा देता है,वह लगातार दो साल तक जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र है।

Related Post