Latest News

उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे बसे गांव में गंगा चबूतरे बनाए जाएंगे,गंगा चबूतरों पर रोजाना सुबह-शाम गंगा आरती की होगी व्यवस्था


जलशक्ति विभाग और ग्राम्य विकास विभाग ने गंगा किनारे स्वच्छता के साथ आस्था को अर्थ से जोड़ने की योजना बनाई है।प्रदेश सरकार की ओर से पिछले वर्ष गंगा यात्रा निकाली गई थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जलशक्ति विभाग और ग्राम्य विकास विभाग ने गंगा किनारे स्वच्छता के साथ आस्था को अर्थ से जोड़ने की योजना बनाई है।प्रदेश सरकार की ओर से पिछले वर्ष गंगा यात्रा निकाली गई थी।गंगा यात्रा में सामने आया कि गांव में गंगा के किनारे कचरा रहता है,वहीं कचरा गंगा में प्रवाहित हो जाता है।प्रदेश सरकार ने अब गंगा की स्वच्छता के लिए गंगा चबुतरे की योजना बनाई है।जल शक्ति विभाग और ग्राम्य विकास विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के जरिए गांव में गंगा नदी के किनारे एक बड़ा चबूतरा बनाया जाएगा।गांव के मंदिर के पुजारी को चबुतरे पर रोजाना गंगा आरती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा चबुतरे पर आरती होने से सुबह-शाम गांव के बच्चे और बुजुर्ग वहां जुटेंगे।इससे वे चबुतरे और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई का भी ध्यान रखेंगे।उन्होंने कहा कि जब लोग गांव में गंगा आरती में शामिल होने आएंगे तो इससे गांव में छोटे-छोटे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी बजट में गंगा चबुतरे निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Related Post