Latest News

बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी ने सिलसिलेवार मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली।


जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सिलसिलेवार मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछा। अधिकारियों ने ऋषिकुल मैदान, नेहरू युवा केन्द्र के सामने आदि स्थानों का उल्लेख किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग के लिये केवल ऋषिकुल मैदान ही नहीं, बल्कि अन्य चार-पांच स्थानों के सम्बन्ध में विवरण तैयार करें। उन्होंने पार्किंग स्थल के चुनाव के लिये एक कमेटी गठन के निर्देश दिये, जो अपनी संस्तुति एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करे। नगर निगम रूड़की में पार्किंग के सम्बन्ध में नगर निगम, रूड़की के अधिकारियों ने बताया कि हमारे पास तकनीकी स्टाफ नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से विचार-विमर्श करके तीन दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करें। रूड़की मास्टर प्लान के अन्तर्गत घाटों के सौन्र्यीकरण के सम्बन्ध में की गयी घोषणा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उ0प्र0 सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सम्बन्ध में जो भी गतिरोध है, उसे दूर करना सुनिश्चित करें।

Related Post