Latest News

हर की पौड़ी पर स्नान न करने के बोर्ड से पुलिस में मचा हडकंप


विश्व विख्यात हर की पौड़ी जहां करोड़ों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं जहां 12वर्ष में कुम्भ और अर्धकुम्भ के मेले लगते है, जिस कुंड के बारे में पुराणों में नाम है उस ब्रह्मकुंड के रास्ते में स्नान न करने का बोर्ड पुलिस द्वारा बोर्ड लगाया गया।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार विश्व विख्यात हर की पौड़ी जहां करोड़ों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं जहां 12वर्ष में कुम्भ और अर्धकुम्भ के मेले लगते है, जिस कुंड के बारे में पुराणों में नाम है उस ब्रह्मकुंड के रास्ते में स्नान न करने का बोर्ड पुलिस द्वारा बोर्ड लगाया गया। उस बोर्ड पर लिखा हुआ था "असुरक्षित स्थान" इस स्थान पर स्नान करना मना है और नीचे की लाइन में लिखा हरिद्वार पुलिस उत्तराखंड! जब इसकी जानकारी कोतवाली हरिद्वार द्वारा ली गई तो उनके संज्ञान में नहीं था लेकिन जब कोतवाली द्वारा चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी से पूछा गया किस तरह का कोई हर की पौड़ी पर बोर्ड लगा हुआ हैं तो वह तुरंत हर की पौड़ी संजय पुल पहुंच गए जहां पर स्नान ना करने का बोर्ड लगा हुआ था और उन्होंने जानकारी दी कि यह बोर्ड कांगड़ा घाट पर कांवड़ मेले के दौरान लगाए गए थे जिससे कोई श्रद्धालु खतरे वाली जगह पर स्नान ना करें लेकिन पता नहीं यहां किसने लगा दिए । जैसे ही उन्हें इस बोर्ड के बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत बोर्ड हटवा दिए लेकिन इससे पुलिस पर सवाल उठता है? कि इतनी बड़ी गलती जहां पर स्नान करने भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं वहीं पर यह बोर्ड लगाया गया है जहां पर ब्रह्मकुंड है और किसी के संज्ञान में नहीं यह जानकारी यहां के पुरोहित समाज को भी नहीं जबकि वह बोर्ड संजय पुल पर लगा हुआ है जहां पर समाज की गद्दी भी है वह लोग भी इस बोर्ड को देख नहीं पाए ऐसे में न जाने कितने श्रद्धालुओं ने यह बोर्ड पढ़ा होगा और न जाने कितने श्रद्धालुओं ने स्नान नहीं किया होगा जिससे तीर्थ नगरी की मान मर्यादा को हानि पहुंची होगी क्योंकि यह बोर्ड वहां पर लगा हुआ था जहां पर ब्राह्मकुंड जाने का रास्ता है जिसकी जानकारी न तो गंगा सभा के किसी पदाधिकारी को है और ना ही यहां के पुरोहित समाज को ऐसे में आप स्वयं ही देख सकते हैं जिस ब्रह्मकुंड में कुम्भ के शाही स्नान कराने के लिए यहां का समाज लड़ रहा है उस समाज को ब्रह्मकुंड की कितनी चिंता है? इससे पुलिस विभाग की कार्यशैली प्रश्नचिह्न उठता है कि वह कितनी जिम्मेदारी से कार्य करते है? जिस ब्रह्मकुंड हर की पौड़ी की मान्यता पुराणों में है वहां पर यह बोर्ड कैसे लग गया यह एक जांच का विषय है! यह पहले से लगा था या फिर किसी शरारती तत्व ने मजाक किया है यह भी एक जांच का विषय है इतने बड़े तीर्थ जहां पर कुंभ के मेले होते हैं वहां पर इस तरह के बोर्ड लगे हैं श्रद्धालु अपने मन में क्या श्रद्धा ले कर जाएंगे ।

Related Post