Latest News

पौड़ी जनपद के समस्त विभागों को क्षेत्र पंचायत विकास योजना(बी.पी.डी.पी.) तैयार किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त विभागों को क्षेत्र पंचायत विकास योजना(बी.पी.डी.पी.) तैयार किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्धारित समय तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार ही क्षेत्र पंचायत विकास योजना तैयार करने को कहा है। कहा कि माह दिसम्बर, 2020 के प्रारंभ से लेकर फरवरी, 2021 के मध्य तक यह कार्य सम्पन्न किया जाना है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 दिसम्बर, 2020, जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त विभागों को क्षेत्र पंचायत विकास योजना(बी.पी.डी.पी.) तैयार किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्धारित समय तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार ही क्षेत्र पंचायत विकास योजना तैयार करने को कहा है। कहा कि माह दिसम्बर, 2020 के प्रारंभ से लेकर फरवरी, 2021 के मध्य तक यह कार्य सम्पन्न किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सभी क्षेत्र पंचायतों में क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) को तैयार किया जाना है। इसके लिए पूर्व में ही विभागों को जिम्मेदारियां सौप दी गई थी। उन्होंने बताया कि योजना की तैयारियां चरणबद्ध तरीके के सम्पन्न होंगी। जिसमें प्रशिक्षण माॅड्यूल का विकास, राज्य तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरर्स का चयन, आॅनलाइन तथा भौतिक माध्यम से प्रशिक्षण, प्रत्येक क्षेत्र पंचायतों की सामान्य बैठकें और सक्रिय सदस्यों के साथ पंचायत नियोजन समिति एवं सेक्टोरल वक्रिंग ग्रुप का निर्माण तथा फेस-टू-फेस प्रशिक्षण किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत विकास योजना, जनगणना, एसआईसीसी, मिशन अन्त्योदय, जीआईएस, रेखीय विभाग एवं क्षेत्र पंचायत के प्राथमिक आंकड़े व डाटा एकत्रीकरण एवं समेकन कार्य किया जाएगा। समेकित आंकड़ों के आधार स्थिति विश्लेषण तथा आवश्यकताओं का स्थानिक विश्लेषण और विकास स्थिति रिर्पोट समेत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजना की गतिविधियों को अपलोड करने के साथ ही बीपीडीपी के मसौदा योजना तथा संबंधित वर्ष के लिए बजट के आधार पर प्राथमिकीकृत योजना एवं गतिविधियों का परियोजनाकरण आदि किया जाना है। उन्होंने इस कार्य के लिए एनआईसी, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास समेत संबंधित रेखीय विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Post