Latest News

उत्तर प्रदेश के 59 शहरों का नए साल में अपना मास्टर प्लान होगा।


केंद्र सरकार ने यूपी के 60 शहरों को अमृत योजना के लिए किया चयनित|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के 59 शहरों का नए साल में अपना मास्टर प्लान होगा। इसमें स्कूल, अस्पताल, खेल मैदान, बस अड्डा के साथ आवासीय, व्यवसायिक और मिक्स लैंडयूज जमीनों का क्षेत्र निर्धारित और तय होगा।केंद्र सरकार ने यूपी के 60 शहरों को अमृत योजना के लिए चयनित किया है।अयोध्या और फैजाबाद के एक हो जाने के बाद इन शहरों की सांख्य 59 रह गई है।केंद्रीय शर्तों के अनुसार अमृत योजना वाले सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाने की अनिवार्यता रखी गई है।मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी आवास विभाग के अधीन आने वाले नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को दी गई है।मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक अमृत योजना में आने वाले शहरों का मास्टर प्लान का काम अंतिम चरण में है।

Related Post