Latest News

चमोली गोपेश्वर में 1030 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया


त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जिले में 21 अक्टूबर को मतगणना कार्यो के सफल संपादन को लेकर शुक्रवार को जीआईसी तथा पीजी काॅलेज गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे के मार्गनिर्देशन में 1030 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जिले में 21 अक्टूबर को मतगणना कार्यो के सफल संपादन को लेकर शुक्रवार को जीआईसी तथा पीजी काॅलेज गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे के मार्गनिर्देशन में 1030 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्मिकों को सील मतपेटी खोलने, मतपत्रों की छटनी, प्रत्याशीवार मतपत्रों की बंडलिंग, गणना शुरू होने के बाद पर्यवेक्षकों और गणनाकारों की भूमिका, प्रपत्र को भरने तथा मतगणना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री आदि की जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिको को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को त्रुटिरहित पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना कार्यो में जरा सी भी चूक होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो जाती है। इसलिए विशेष सावधानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही एवं जल्दबाजी न करें तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। बताया कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके एजेन्टों को भी मतगणना में शामिल होने के लिए आरओ के माध्यम पास जारी किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी ब्लाकों में 86 टेबल लगाई जाएंगी। जोशीमठ व थराली ब्लाक की मतगणना के लिए 08-08, दशोली, घाट, पोखरी एवं नारायणबगड ब्लाक में 10-10, कर्णप्रयाग व गैरसैंण ब्लाक में 12-12 और देवाल ब्लाक में 06 टेबल लगाई जाएंगी। इसके अलावा देवाल में एक तथा अन्य सभी ब्लाक में दो-दो टेबल सहित कुल 17 टेबल आरक्षित भी रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना सहायक की तैनाती की गई है। दो शिफ्टों में मतगणना कार्यो के लिए रिवर्ज सहित 206 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 824 मतगणना सहायक की नियुक्ति की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे ने मतगणना कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। बताया कि सबसे पहले वार्ड सदस्यों के मतों की गणना होगी, उसके बाद ग्राम प्रधान तथा बाद में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को पडे मतों की गणना की जाएगी। किसी भी पद पर बराबर मत होने की स्थिति में कागज की पर्ची बनाकर लाॅटरी के माध्यम से परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने मतगणना कार्यो की वीडियोंग्राफी भी कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी योगेश धसमाना, सहायक प्रशिक्षण प्रभारी एपी डिमरी, मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी, केसी पंत, खीम सिंह कण्डारी, दिगपाल रावत, प्रेम प्रकाश देवराडी व अनूप खण्डूडी ने कार्मिकों को मतगणना कार्यो के संबध में विस्तार से जानकारी दी।

Related Post