Latest News

गुरु नानक देव का 550 वां 30 दिवसीय प्रकाश पर्व समारोह निर्मल संतपुरा कनखल में शुरू


हरिद्वार 19 अक्टूबर। सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक 30 दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन श्री निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल में किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 19 अक्टूबर। सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक 30 दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन श्री निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल में किया जा रहा है। जिसमें पांच विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य समारोह का शुभारंभ करते हुए निर्मल संतपुरा के परमाध्यक्ष महन्त श्री जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने का कि श्री गुरु महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर 30 दिन तक नियमित रूप से निर्मल संतपुरा आश्रम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सानिध्य में श्री जपजी साहिब का नियमित पाठ शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि पहला विशेष कीर्तन समागम आज शनिवार 19 अक्टूबर को आश्रम में शुरू हुआ। जिसमें भाई सुरेंद्र सिंह मनी ,माता कोंला जी अमृतसर और भाई लखविंदर सिंह, हजूरी रागी हेमकुंड साहिब वाले विशेष रुप से कीर्तन समागम में शब्द कीर्तन की पावन सरिता भाई और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि दूसरा विशेष कीर्तन समागम शुक्रवार 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । जिसमें भाई जसकरण सिंह पटियाला वाले और संत बाबा चमकौर सिंह भाई रूपा वाले बठिंडा विशेष रूप से कीर्तन दरबार के लिए आएंगे। तीसरा कीर्तन समागम 2 नवंबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाई संतोष सिंह जालंधर वाले और भाई गुरसेवक सिंह रंगीला चंडीगढ़ वाले शब्द कीर्तन की पावन धारा बहाएंगे।चौथा विशेष कीर्तन दरबार 10 नवंबर रविवार को आश्रम के परिसर में स्थित महन्त महेंद्र सिंह एनक्लेव के परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाई सतेंद्रपाल सिंह लुधियाना वाले तथा भाई सरबजीत सिंह ज्ञान गोदड़ी वाले हरिद्वार विशेष रूप से शब्द कीर्तन करेंगे । उन्होंनेे बताया कि पांचवा तथा अंतिम विशेष कीर्तन समागम 16 नवंबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाई ओंकार सिंह ऊना साहिब वाले , भाई हरजिंदर सिंह खालसा जालंधर वाले तथा ज्ञानी प्रह्लाद सिंह ,प्रमुख ग्रंथी ,गुरुद्वारा सिंह सभा हरिद्वार वाले विशेष कीर्तन दरबार में शब्द कीर्तन की सरिता बहाएंगे। 16 नवंबर को आश्रम में विशेष रूप से श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां गुरु पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा । जिसमें देशभर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे और कई मंत्री तथा कई धर्माचार्य विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इसी दिन गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया गया है और शानदार आतिशबाजी की जाएगी ।

Related Post