Latest News

हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में इंडियन डेवलपमेंट एक्सपो 2020


प्रेम नगर आश्रम में इंडियन डेवलपमेंट एक्सपो 2020 उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं के सौजन्य से लगाया गया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में इंडियन डेवलपमेंट एक्सपो 2020 उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं के सौजन्य से लगाया गया । जिसमें उत्तराखंड सरकार के होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग हरिद्वार के द्वारा दिनांक 25 से दिसंबर से 27 दिसंबर तक एक चिकित्सा स्टॉल को लगवाया गया है । जिसमें कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 औषधि का वितरण किया जाएगा इस औषधि से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और बहुत ही सफल रूप से इसका प्रयोग पूरे देश भर में किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस में डॉक्टर विकास ठाकुर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में डॉ0 रजनी गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बृजेश चौबे, हो0 चि0 अधिकारी ,डॉ दीपा हो0 चि0 अधिकारी , रितु फार्मासिस्ट, सूरज बली एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया ।आज के कैंप में विभिन्न जगह से आए लोगों ने हो होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुरेले, एक्सपो के संयोजक योगेश जी, श्री तुषार जी संजय पच्चीसिया एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे आज के ।विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूकता एवं लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक असैनिक एल्बम30 दवाई का वितरण किया गया । उपस्थित लोगों ने होम्योपैथिक विभाग द्वारा चिकित्सा स्टॉल लगाए जाने की सराहना की।

Related Post