Latest News

संस्थान के स्वंय सेवक हरकी पौड़ी क्षेत्र से ज्वलापुर तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलायेंगे:डीएम


जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने गंगा क्लोजर के दौरान गंगा घाटों की सफाई को गहनता से किये जाने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं की एक बैठक शनिवार सुबह ली। बैठक में शांतिकुंज, बींग भागीरथ, नगर निगम हरिद्वार व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। क्लोजर के दौरान 40वी वाहिनी पीएसी, भेल, पतंजली व अन्य शिक्षण संस्थान के स्वंय सेवक हरकी पौड़ी क्षेत्र से ज्वलापुर तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलायेंगे।

रिपोर्ट  - 

 हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने गंगा क्लोजर के दौरान गंगा घाटों की सफाई को गहनता से किये जाने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं की एक बैठक शनिवार सुबह ली। बैठक में शांतिकुंज, बींग भागीरथ, नगर निगम हरिद्वार व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। क्लोजर के दौरान 40वी वाहिनी पीएसी, भेल, पतंजली व अन्य शिक्षण संस्थान के स्वंय सेवक हरकी पौड़ी क्षेत्र से ज्वलापुर तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलायेंगे। डीएम ने नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गंगा स्वच्छता के कार्य में बाधा पहुंचा रहे क्रिया कलापों पर सख्ती से प्रतिबंध लगायें। हरकी पैड़ी या गंगा घाट पर जरूरतमंदों को भोजन कराने के बाद गंदगी फेलाने वालों पर रोक लगायी जायी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसायी या संस्था द्वारा घाटों पर सावर्जनिक भोजन/भण्डारों आदि का आयोजन न किया जाये इसके लिए सभी को चेतावनी जारी कर दी जाये। यदि फिर भी किसी के द्वारा ऐसा करते पाया जाता है तो चालान तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाये। इन भण्डारों और भोजन वितरण के लिए नगर निगम आयोजकों के लिए एक निर्धारित स्थान का चयन कर अवगत कराये। घाटों पर गंदगी न फेले इसके लिए निगम के साथ-साथ स्वच्छता में सहयोग देने वाली गैर सरकारी संस्थायें भी सहयोग करें।  जो भी कपड़े आदि गंगा घाटों व हरकी पैड़ी क्षेत्र में आस्था के चलते डाले जा रहे हैं धार्मिक संस्थायें इसके प्रति लोगों को जागरूक करें, लोगों को समझायें वस्त्र आदि सामग्री का विसर्जन गंगा में न करें। उन्होंने स्थानीय निवासियों, व्यापारियों, तीर्थ यात्रियों से भी अपील की गंगा की पवित्रता और स्वच्छता को बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। भ्रांतियों के चलते गंगा जल की पवित्रता को नुकसान न पहुंचाये। उन्हेांने कहा कि जो भी संस्थायें हरकी पौड़ी और गंगा घाटों पर स्वच्छता के कार्य को कर रही है वह निर्धारित अंतराल पर घाटों की सफाई करें, इन कार्मिकों के कार्यो की माॅनिटरिंग के लिए निगम अपना नोडल अधिकारी नियुक्त कर अवगत कराये। यह अधिकारी दिन भर शिफ्टवार सफाई कर रहे कर्मचारियों की माॅनिटरिंग करें। डीएम ने हाथीपुल से अस्थिप्रवाह घाट के बीच चल रहे प्रतिबंधित साईकिल रिक्शा के संचालन को तुरंत बंद करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने हरकी पौड़ी चैकी पुलिस को इसके लिए निर्देशित किया। कोई भी प्रतिबंधित वाहन इस क्षेत्र में संचालित न होने दिया जाये। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट जगदीशलाल, सैनेटरी इंसपेक्टर विकास छाछर, शांतिकुंज से आये नरेश मोहन गुप्ता, बींग भागीरथ, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post