Latest News

हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में इंडियन डेवलपमेंट एक्सपो 2020 का समापन


भारत विकास प्रदर्शनी उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं के सौजन्य से लगावायी गयी ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में इंडियन डेवलपमेंट एक्सपो 2020 का समापन राज्य सरकार के उच्च शिक्षा सहकारिता एवं डेरी डेवलपमेंट कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं लेसडाऊन के विधायक महंत दिलीप सिंह रावत महाराज द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। यह भारत विकास प्रदर्शनी उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं के सौजन्य से लगावायी गयी । इस एक्सपो में राज्य के होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत जिला होम्योपैथिक विभाग के डॉ विकास ठाकुर के निर्देशन में हरिद्वार के द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता शिविर तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधी आर्सेनिक एल्बम दवाई का वितरण भी करवाया जा रहा है आज इस शिविर में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत विधायक मैन दिलीप सिंह रावत विकास तिवारी भाजपा महामंत्री डॉक्टर विशाल गर्ग व्यपार मंडल एवं सभी विशिष्ट गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 को लिया तथा उसके बारे में रुचि दिखाई और विभाग द्वारा किए गए इस मुहिम की सराहना की। आज कैंप में डॉ0 रजनी गुप्ता, प्रदीप कुमार ,पुष्कर, रामकुमार शर्मा ने भाग लिया ।आज के कैंप में विभिन्न जगह से आए लोगों ने हो होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुरेले, एक्सपो के संयोजक तुषार अग्रवाल चिराग अग्रवाल, योगेश राना , तुषार अग्रवाल संजय पच्चीसिया एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति, तथा मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु -सुनील दत्त पांडे , संजय आर्य करूणेश शर्मा, रामेश्वरगोड़ ,विनय सैनी, मुदित अग्रवाल ठाकुर विक्रम सिंह नामचीन आदि उपस्थित रहे।

Related Post