Latest News

हिमालय क्षेत्र में शराब कारखाने लगाये जायेंगे तो गंगा की पवित्रता होगी नष्ट: राजा गौतम


देवभूमि सिविल सोसायटी का पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन 48वें दिन भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने पहुंचे राजा गौतम ने कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 19 अक्टूबर। देवभूमि सिविल सोसायटी का पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन 48वें दिन भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने पहुंचे राजा गौतम ने कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रदेश में शराब कारखाने लगायी जाने की घोषणा सरासर गलत है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाये। हिमालय क्षेत्र में शराब कारखाने लगेंगे तो गंगा की पवित्रता को भी खतरा उत्पन्न होगा। उन्हांेने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा स्वच्छता के अभियान देशभर में चला रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार हिमालय क्षेत्र में शराब कारखाने लगाये जाने की गलत नीति को प्रदेश में लागू करना चाहती है, देवभूमि सिविल सोसायटी की मांग जायज है। राज्य सरकार को इस मांग को ध्यान में रखकर शराब कारखाने लगाये जाने के निर्णय को तुरन्त प्रभाव से वापस लेना चाहिए। गंगा-हिमालय बचेगा तो जीवन भी बचेगा। राजा गौतम ने कहा कि मद्य निषेद्ध पूरे प्रदेश को किया जाये शराब अपराधों को बढ़ावा देती है। अभिमन्यु व अनिल भारद्वाज ने प्रदेश सरकार की दूषित मानसिकता पर भड़कते हुए कहा कि शराब कारखाने लगाये जाने की नीति जनहित में नहीं है। हिमालय में शराब कारखाने लगेंगे तो गंगा दूषित होगी। पर्वतीय क्षेत्रों को पर्यावरण भी प्रभावित होगा। उन्हांेने कहा कि शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन-जागरूकता अभियान चलाकर इस नीति को वापस लिये जाने की मांग तेजी के साथ की जायेगी। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन बचाने की मुहिम होनी चाहिए। हिमालय प्रदूषित होगा मानव जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो जायेगा। उन्हांेने कहा कि शराब कारखाने लगाये जाने की घोषणा सरासर गलत है। इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। पर्यावरण का संरक्षण करने का दायित्व सरकार का होता है लेकिन सरकार ही हिमालय क्षेत्र में शराब कारखाने लगाये जाने की मुहिम को आगे बढ़ा रही है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश का युवा राज्य में ही रोजगार चाहता है। अच्छे रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराये जाये। धरने में मुख्य रूप से अभिमन्यु, विवेक कुमार, अनिल भारद्वाज, अरविन्द पाण्डेय, अमजद अली, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे। 

Related Post