Latest News

चमोली जनपद में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 33 लाभार्थियों का चयन किया ।


जनपद में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 33 लाभार्थियों का चयन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 28 दिसंबर,2020, जनपद में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 33 लाभार्थियों का चयन किया गया। सोमवार को अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित साक्षात्कार में कृषि, उद्यान, डेरी, पशुपालन, मत्स्य आदि रेखीय विभागों में स्वरोजगार हेतु लाभार्थियों का चयन हुआ। जिला स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत डेरी विभाग की गंगा गाय योजना के तहत 17, मत्स्य में तालाब निर्माण व मत्स्य पालन हेतु 4, उद्यान में पाॅली हाउस, सब्जी उत्पादन हेतु 11 तथा कृषि हेतु 1 सहित 33 लाभार्थियों को सब्सिडी युक्त ऋण योजनाओं की मंजूरी दी गई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि रेखीय विभागों की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत इच्छुक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी युक्त ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं का हौसला बढाते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक निदेशक डेयरी राजेन्द्र सिंह चैहान सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post