Latest News

श्री ब्राह्मण सभा ने की सीबीआई मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा


श्री ब्राह्मण सभा हरिद्वार के कार्यकत्र्ताआंे ने हिन्दू समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख कमलेश तिवारी की दिन-दहाड़े हत्या किये जाने के पर उ.प्र. सरकार के खिलाफ देवपुरा चैक पर एकत्र होकर पुतला दहन किया। कार्यकत्र्ताओं ने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की।

रिपोर्ट  - 

श्री ब्राह्मण सभा ने की सीबीआई जांच की मांग हरिद्वार, 19 अक्टूबर। श्री ब्राह्मण सभा हरिद्वार के कार्यकत्र्ताआंे ने हिन्दू समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख कमलेश तिवारी की दिन-दहाड़े हत्या किये जाने के पर उ.प्र. सरकार के खिलाफ देवपुरा चैक पर एकत्र होकर पुतला दहन किया। कार्यकत्र्ताओं ने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की। अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक ने कहा कि हिन्दूवादी नेताओं को निशाना बनाकर षड़यंत्र के तहत हत्या की जा रही है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून राज की बात करते हैं लेकिन हिन्दूवादी नेताओं को दिन-दहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी मिलनी चाहिए। पं. अधीर कौशिक ने कहा कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की सुरक्षा हटाना का फरमान क्यों दिया गया। जबकि हिन्दूवादी नेता द्वारा पूर्व में भी सरकार को हत्या की आशंका किये जाने की बात कह दी गयी थी उसके बाद भी पुलिस सुरक्षा क्यों हटायी गयी। योगेन्द्रनाथ योगी व रोहित शर्मा ने कहा कि राष्ट्र प्रमुख कमेलश तिवारी की हत्या षड़यंत्र के तहत की गयी है इस हत्या में जो भी लोग शामिल हो उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। उन्हांेने कहा कि भाजपा की योगीराज सरकार में हिन्दुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरेआम उत्तर प्रदेश में इस घटना को अंजाम दिया, इस जघन्य हत्या की सीबीआई जांच की जाने चाहिए। जेपी बड़ोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। अपराधों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। हिन्दूवादी कमलेश तिवारी की हत्या करने वालों आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाये। कार्यकत्र्ताओं ने सिटी मजिस्टेªट से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। इस अवसर पर सुरेन्द्र सैनी, विवेक कुमार, अनिल, गौरव शुक्ला, अभिमन्यु, पुरूषोत्तम शर्मा, राजवीर सिंह, रूद्रानन्द सरस्वती, अमजद अली, योगेश आदि शामिल रहे। 

Related Post