Latest News

पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद “पुलिस सहयोगी” 25 एन.सी.सी. कैडिटों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को यातायात पुलिस के साथ मिलकर आमजन को जागरूक करने हेतु नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढवाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद पौड़ी में आमजन को यातायात व्यवस्था/जागरूकता करने हेतु 25 एस.सी.सी. कैडिटों को चयनित कर उन्हें प्रशिक्षण देने के पश्चात कस्बा कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को यातायात पुलिस के साथ मिलकर आमजन को जागरूक करने हेतु नियुक्त किया गया है। जिसके क्रम में कस्बा कोटद्वार में 10, श्रीनगर में 10 एवं पौडी में 05 एन.सी.सी. कैडिट यातायात पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था का संचालन कर स्वयं भी यातायात नियमों की जानकारी लेने के साथ-साथ समाज में अन्य युवाओं को भी यातायात नियमों के बारे में तथा कोविड़-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक कर अहम भूमिका निभा रहे हैं। आज दिनांक 28.12.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद “पुलिस सहयोगी” 05 एन.सी.सी. कैडिटों को पौड़ी में, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा 10 एस.सी.सी कैडेटों को कोटद्वार में एवं क्षेत्राधिकारी श्रीनगर द्वारा 10 एन.सी.सी. कैडिटों को श्रीनगर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। एन.सी.सी. कैडिट जनपद पुलिस के साथ “पुलिस सहयोगी” बनकर ड्यूटी कर काफी उत्साहित हैं।

Related Post