Latest News

जो सपना गांधी जी ने देखा था वह सपना हमें साकार करना है:सोहनसिंह


हरिद्वार रायसी के हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज ने शुरुआत की माय ग्रीन केंपस माइकलीन कैंपस माय ड्रीम केंपस गांधी जी की 150 वी जयंती जो वर्ष भर मनाई जानी है के तहत हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी ने मेरा हरित परिसर मेरा साथ परिसर मेरे सपनों का परिसर की शुरुआत की।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी ने शुरुआत की माय ग्रीन केंपस माइकलीन कैंपस माय ड्रीम केंपस गांधी जी की 150 वी जयंती जो वर्ष भर मनाई जानी है के तहत हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी ने मेरा हरित परिसर मेरा साथ परिसर मेरे सपनों का परिसर की शुरुआत की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रभारी सोहन सिंह उपस्थित थे सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि आज जो सपना गांधी जी ने देखा था वह सपना हमें साकार करना है उन्होंने कहा कि गांधीजी का आदर्श गांव का दर्शन गांव में पूर्ण स्वच्छता गांव की गलियों और सड़कें धूल और गंदगी से मुक्त होने पर केंद्रित था कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय प्रखर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह जी ने कहा सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिवस स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया था जिसका असर यह हुआ कि कॉलेज में पढ़ने वाला युवा इस अभियान को गति देने सामने आ रहा है महाविद्यालय के सचिव हर्ष कुमार दौलत ना कहा कि वर्ष 2019 गांधी जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा इसलिए महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यशाला आयोजित की जाएंगी ताकि छात्र छात्राएं गांधी जी के दर्शन को समझ सकें कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर प्रभावती ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में नई दिशा दी है कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश पालीवाल ने कहा कि हमने रायसी महाविद्यालय से मेरा हरित परिसर मेरा साथ मेरे सपनों का परिसर की शुरुआत की है जिसके तहत महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पास के दो गांवों को भी गोद लिया जाएगा जहां पर जागरूकता रैली निकाली जाएंगी कार्यक्रम में ग्राम अजीत दीपिका नीतीश कुमार विष्णुकांत शर्मा प्रियंका निशांत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post