Latest News

हरिद्वार के गाँव महाराजपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का उद््घाटन किया


मुख्य न्यायधीक्ष उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय श्री आलोक सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई, जिला जज हरिद्वार विवेक भारती की उपस्थिति में ग्राम महाराजपुर कलां लक्सर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का उद््घाटन किया। उपस्थिति में शिविर राज्य विधिक सारक्षरता प्राधिकरण के निर्देशन में लगाया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार। मुख्य न्यायधीक्ष उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय श्री आलोक सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई, जिला जज हरिद्वार विवेक भारती की उपस्थिति में ग्राम महाराजपुर कलां लक्सर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का उद््घाटन किया। उपस्थिति में शिविर राज्य विधिक सारक्षरता प्राधिकरण के निर्देशन में लगाया गया। शिविर मे सिविल जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला, श्रीमती मीना देउपा, सहित न्याय विभाग की अधिकारी तथा निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश रस्तौगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। शिविर में कृषि, मत्स्य, आपदा प्रबंधन, खाद्य आपूर्ति, तहसील समाज कल्याण, महला एवं बाल विकास विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने स्टाॅल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी विधिक मामलो की जानकारी आमजन को दी। सभी स्टाॅल का न्यायमूर्ति ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिविर में आये ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में ग्राम सभा, प्रधान, विकास विभाग का सहयोग करें। गांव की स्वच्छता के लिए लिया जाने वाला निर्धारित सेवा शुल्क अवश्य भुगतान करें। गांवों में बनाये गये युवक, महिला मंगल दल, छात्र सभी स्वेच्छा से गंाव में श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाने में मदद करे। सभी महिलायें अपने परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने, नशा व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। जिला प्रशासन गा्रम स्तर पर काम कर रहे अपने इकाई के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। सभी को सहभागी बनायें। अपने कार्यो में संवेदनशीलता अपनायें। वहीं गांव के शिक्षित युवक युवतियां शिविर के माध्यम से दी गयी जानकारी को विस्तार से समझें और अपने परिवार गांव वालों को भी जानकारी देकर जागरूक करें। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय उपस्थित रहे।

Related Post