Latest News

व्हाट्सएप 1 जनवरी 2021 से लाखों पुराने स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा।


नए साल में आईफोन4 के नीचे के मॉडल्स में भी काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

व्हाट्सएप 1 जनवरी 2021 से लाखों पुराने स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा।इससे बचने के लिए उपयोगकर्ता को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)को अपडेट करना होगा,जिनके पास नए ओएस का अपडेट नहीं आया है,उन्हें नया फोन लेना होगा दरअसल 1 जनवरी 2021 से व्हाट्सएप एंड्राइड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच या उससे पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगा।आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने साल 2011 में पेश किया था।आईफोन उपयोगकर्ता को आईओएस 9 या उससे ऊपर में अपग्रेड करना होगा।खासतौर पर सैमसंग गैलेक्सी एस 2,मोटोरोला ड्रॉइड में एक जनवरी से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।वही, आईफोन 4 के नीचे के मॉडल्स में भी यह ऐप काम नहीं करेगा।स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने के लिए फोन की सेटिंग में जाना होगा।इसके बाद जर्नल पर टैप करें।इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट को जांचे। एंड्रॉयड उपयोगकर्ता अपने फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन पर जाएं और अपने एंड्रॉयड फोन के वर्जन को जांच सकते हैं।

Related Post