Latest News

चमोली जिले में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 3323 हो गई है।


चमोली जिले में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 3323 हो गई है। हालांकि इसमें से 3139 लोगों संक्रमण ठीक हो चुके हंै और 184 केस एक्टिव हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली जिले में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 3323 हो गई है। हालांकि इसमें से 3139 लोगों संक्रमण ठीक हो चुके हंै और 184 केस एक्टिव हैं। बुधवार को गौचर से 3, दशोली व नारायणबगड़ से 2-2, जोशीमठ व थराली से 1-1 तथा कर्नाटक से आया एक व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। बुधवार को 149 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 59064 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 53401 सैंपल नेगेटिव तथा 3323 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 430 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 17 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 61 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।

Related Post