Latest News

पौड़ी में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा


विकास भवन सभागार पौड़ी में आज जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल कीे अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 दिसम्बर, 2020, विकास भवन सभागार पौड़ी में आज जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल कीे अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होने गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में वैक्सीनेशन के कार्य हेतु चिन्हित वैक्सीनेशन केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने एवं 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की सही डाटा संकलित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यालय से गत लोकसभा के मतदाताओं के सूची संकलित कर, गांव स्तर से ही सही डाटा बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चुनाव की तर्ज पर बेहतर समन्यवय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है, जिससे वैक्सीनेशन की कार्य को सुगमता से संपादित किया जा सकें। जिस हेतु उन्होने उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी/पीएचसी को 4 जनवरी 2021 को वैक्सीनेशन के समुचित कार्य हेतु बैठक करने के निर्देश दिये। कहा कि चिन्हित केन्द्रों में उपलब्ध व्यवस्थओं की अद्यतन जानकारी लेना सुनिश्चित करें। साथ ही वैक्सीनेशन केन्द्रों में मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थाओं को दूरस्त करें। जिन केन्द्रों में कार्य किये जाने है उन कार्यो की मांग समय पर भेजे, धनराशि की कोई कमी आने नही दी जायेगी। कहा कि अभी से सभी तरह की तैयारी करें, ताकि समय रहते कार्य को सुगमता से संपादित कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के तर्ज पर बूथ लेबल पर कार्य करने की जरूरत है। जिसमें वैक्सीनेशन कार्य तथा लोगों की सही आकड़ा लेने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने उक्त कार्य हेतु बीएलओ के सहयोग लेने के निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर उप राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम पंचायत विकास/ग्राम विकास अधिकारियों के जन जागरूकता एवं वैक्सीनेशन कार्य हेतु उपजिलाधिकारी, सीएमओ एवं डीपीआरओ को बैठक कराने के निर्देश दिये। फस्ट लाईन में तैनात कोरोना योद्धाओं की वैक्सीनेशन को लेकर उन्होने की जा रही तैयारी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही पुलिस उपधीक्षक को निर्देशित किया कि थाना वाइज पुलिस कार्मिकों की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Post