Latest News

आज रात 12 बजे से वाहनों पर फास्टैग अनिवार्य,चालक पर होगा जुर्माना


आज रात 12 बजे से सभी टोल पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा।यदि आप आज रात्रि में 12 बजे से नेशनल हाईवे पर अपने वाहन से सफर कर रहे हैं तो टोल प्लाजा से संभलकर निकलें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज रात 12 बजे से सभी टोल पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा।यदि आप आज रात्रि में 12 बजे से नेशनल हाईवे पर अपने वाहन से सफर कर रहे हैं तो टोल प्लाजा से संभलकर निकलें।आपके वाहन पर फास्टैग नहीं लगा है तो अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ेगी।साथ ही जाम की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है।टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि टोल पर फास्टैग अनिवार्य रूप से लागू होने के बाद कैश लाइन को बंद कर दिया जाएगा।यदि किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा हुआ है तो उस वाहन चालक से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा।भारत सरकार ने एक जनवरी से सभी टोल पर फास्टैग अनिवार्य का फरमान जारी किया है।जिसको लेकर वाहन चालक भी जागरूक हो रहे हैं।पहली बार गभाना टोल प्लाजा पर एक दिन में फास्टैग से ढाई लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है।गभाना टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब साढ़े चौदह हजार वाहन गुजरते हैं।इसमें पिछले दिनों करीब 65 फीसद वाहन फास्टैग से गुजर रहे थे,जबकि 35 फीसद वाहन कैश के माध्यम से निकल रहे थे। बुधवार को यह आंकड़ा पूरी तरह से बदलता दिखा।75 फीसद वाहन फास्टैग से गुजरे।25 फीसद वाहन कैश लाइन ने गुजरे।ऐसा होने से एक दिन में फास्टैग के जरिए करीब ढाई लाख से अधिक का डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ है।

Related Post