Latest News

जिलाधिकारी चमोली ने केन्द्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 जनवरी,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को पीएम आवास, स्वानिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका और स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने और नगर क्षेत्रों में नवाचार के तहत इनोवेटिव कार्य कराने पर जोर दिया। जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पम्प मोटर मार्ग पर काम को लेकर नगर पालिका द्वारा ओवर आंगणन दिए जाने पर जिलाधिकारी ने जोशीमठ नगर पालिका के अधिशांसी अधिकारी का जबाव तलब किया। यहाॅ पर उसी काम को लोनिवि द्वारा कम धनराशि में किया जा रहा है। ओवर आंगणन पर ईओ जोशीमठ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन लाभार्थियों को 80 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जा चुका है उनके आवास इस जनवरी महीने में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबधित अधिशासी अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। कहा कि लाभार्थियों से समय पर आवास निर्माण कार्य पूरा कराना भी नगर पालिका की जिम्मेदारी है। अगर किसी लाभार्थी को अपना आवास बनाने में छोटी मोटी कोई समस्या आ रही है तो उचित मागदर्शन कर उनकी मदद करें। नगर क्षेत्रों में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निकायों में शतप्रतिशत घर-घर कूडा उठान और सेग्रिगेशन हो रहा है तो निकायों को शीघ्र डस्टबीन फ्री करें और सड़कों से डस्टबीन हटाए। साथ ही नगर निकायों में चिन्हित भूमि पर सोलिड वेस्ट डम्पिंग हेतु आवश्यक निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नवाचार के तहत नगर क्षेत्रों में कुछ इनोवेटिव कार्य कराने पर जोर दिया। कहा कि नगरीय क्षेत्रों में कोई अपने परिवार के साथ घूमना चाहिए तो इसके लिए पब्लिक प्लेस विकसित किया जाना अत्यंत आवश्यकता है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में पार्को के सौन्दर्यीकरण कार्यो के लिए 3-3 लाख रूपये दिए जा चुके है। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में ऐसा पार्क जिसमें अधिक लोग आते है उसमें अच्छे झूले, बैंच, वाॅलपेटिंग, रंगरगोन आदि सौन्दर्यीकरण कार्य जनवरी तक पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही वेस्ट मटीरियल (अनुपयोगी वस्तुओं) को रिसायक्लिंग कर पार्क को आकर्षक बनाए और पार्क में साउंड सिस्टम, गार्डन लाईट की व्यवस्था करते हुए पार्क के रखरखाव के लिए भी किसी को जिम्मेदारी दें।

Related Post