Latest News

संक्रमण के कारण 2020 में त्राहिमाम की स्थिति में पहुंचे विश्व ने फीके जश्न के बीच नए साल का स्वागत किया।


वर्ष 2021 का हुआ आगाज, लेकिन कोरोना वायरस ने फीका किया नए साल का जश्न

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 2020 में त्राहिमाम की स्थिति में पहुंचे विश्व ने फीके जश्न के बीच नए साल का स्वागत किया। दुनिया को महामारी की गर्त में छोड़कर गए वर्ष 2020 के अंत की घड़ी अंतत: आ गई है और इसे विगत वर्ष का तमगा मिल गया। घड़ी में ठीक 12 बजते ही नए साल 2021 का आगाज हो गया। इसी के साथ नई उम्मीदों का भी आगाज हुआ। कोरोना का साया अब भी विश्व पर मंडरा रहा है और इससे पार पाना ही सबसे बड़ी चुनौती रहेगा।कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत यूं तो 2019 के अंतिम दिनों में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी, लेकिन 2020 में इसने दुनिया में हाहाकार मचा दिया। दुनियाभर में देशों को इस घातक वायरस का प्रसार रोकने के लिए अपने-अपने यहां लॉकडाउन लागू करना पड़ा। इससे महामारी तो बहुत ज्यादा काबू में नहीं आई, लेकिन आर्थिक गतिविधियों के ठप होने के कारण दुनियाभर में लाखों लोग बेरोजगार जरूर हो गए।

Related Post