Latest News

जांच के दौरान फेल हुए चार स्मार्ट मीटरों के लाट से अब 32 स्मार्ट मीटर फिर से जांच के लिए भेजे


केंद्र सरकार की लेबोरेटरी सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट नोएडा में जांच के दौरान फेल हुए चार स्मार्ट मीटरों के लाट से अब 32 स्मार्ट मीटर फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र सरकार की लेबोरेटरी सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट नोएडा में जांच के दौरान फेल हुए चार स्मार्ट मीटरों के लाट से अब 32 स्मार्ट मीटर फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं।जांच के दौरान फेल हर स्मार्ट मीटर की लाट से आठ-आठ मीटर जांच में शामिल किए गए हैं।यदि यह स्मार्ट मीटर की जांच में फेल हुए तो संबंधित लाट के सभी स्मार्ट मीटर सवालों के घेरे में आ जाएंगे।इसके बाद बिजली कंपनियों के पास एक ही रास्ता रहेगा वह यह कि उक्त लाट के सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों से उतारे जाए।उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह इस जांच की प्रक्रिया से पावर कारपोरेशन को अलग रखें। निष्पक्ष जांच अपनी देखरेख में कराएं।परिषद के अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है।कि 32 स्मार्ट मीटर जांच के लिए जाने के बाद ही मीटर निर्माता कंपनियां रिपोर्ट में खेल सकती हैं।

Related Post