Latest News

देश में आने वाले बजट में केंद्र सरकार निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में अहम ऐलान


केंद्र सरकार ने मौजूदा साल में मिशन आत्मनिर्भर भारत के जरिए मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र से जुड़े किए कई ऐलान|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में आने वाले बजट में केंद्र सरकार निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में अहम ऐलान करते हुए एक डेवलपमेंट फंड बना सकती है।जानकारी के मुताबिक ये फंड कुल निर्यात का आधा फ़ीसदी हो सकता है। साथ ही देश में वैश्विक बाजार को ध्यान में रखते हुए मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादों के निर्यात को लेकर रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी खास टैक्स छूट देने की तैयारी की जा रही है।केंद्र सरकार ने मौजूदा साल में मिशन आत्मनिर्भर भारत के जरिए मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र से जुड़े कई ऐलान किए हैं। साथ ही स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने की रणनीति पर भी काम शुरू हो गया है।इसे ही रफ्तार देने के मकसद से बजट में कई बड़े कदमों पर विचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निर्यातकों ने सरकार को बजट चर्चा के लिए बैठक में सुझाव दिया है।

Related Post