Latest News

आखर संस्था के अध्यक्ष व गढ़वाली लेखक संदीप रावत को मिला वर्ष 2020 का "हिमाद्रि रत्न " सम्मान


गढ़वाली भाषा - साहित्य में दिए जा रहे योगदान हेतु आखर संस्था के अध्यक्ष व गढ़वाली लेखक संदीप रावत को मिला वर्ष 2020 का "हिमाद्रि रत्न " सम्मान।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

कोटद्वार गढ़वाल, गढ़वाली भाषा - साहित्य में दिए जा रहे योगदान हेतु आखर संस्था के अध्यक्ष व गढ़वाली लेखक संदीप रावत को मिला वर्ष 2020 का "हिमाद्रि रत्न " सम्मान* कोटद्वार गढ़वाल की संस्था साहित्यिक संस्था "साहित्यांचल ", द्वारा गढ़वाली भाषा एवं साहित्य हेतु किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए आखर संस्था के अध्यक्ष व गढ़वाली साहित्यकार संदीप रावत को "स्व.सीताराम ढौंढ़ियाल" की याद मे हर वर्ष दिये जाने वाला " हिमाद्रि रत्न " (हिमाद्रि रत्न -2020) सम्मान से नवाज़ा गया । इस अवसर पर संदीप रावत ने कहा कि - यह सम्मान गढ़वाली भाषा - साहित्य का सम्मान है , जो अपनी मातृभाषा हेतु कार्य कार्य कर रहे है उनका सम्मान है, गढ़वाली भाषा -साहित्य को समर्पित "आखर " समिति का सम्मान है । संदीप रावत ने इस सम्मान हेतु डॉ. नन्दकिशोर ढौंढ़ियाल , हिमाद्रि रत्न सम्मान की संचालिका डॉ. मनोरमा ढौंढ़ियाल एवं साहित्यांचल साहित्यिक संस्था का आभार व्यक्त किया। यह सम्मान समारोह देवी मंदिर रोड, संगम रिसोर्ट, कोटद्वार मे हुआ। कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रकाश नैथानीने किया एवं अर अध्यक्षता "साहित्यांचल साहित्यिक संस्था " के अध्यक्ष एस. पी. कुकरेती ने की । इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ साहित्यकार व इतिहासकार डॉ . रणवीर सिंह चौहान , साहित्यकार डॉ. ख्यात सिंह चौहान , साहित्यांचल साहित्यिक संस्था के संस्थापक सदस्य 91 वर्षीय चक्रधर प्रसाद कमलेश जी, जनार्दन बुड़ाकोटी, वरिष्ठ साहित्यकार अनुसूया प्रसाद डंगवाल , डॉ. श्रीविलास बुड़ाकोटी, सुधाकर बुड़ाकोटी, कवयित्री रिद्धि भट्ट संगीता उनियाल , जयदीप उनियाल, मंजुल ढौंढ़ियाल डॉ. नन्द किशोर ढौंढ़ियाल के परिवारिक सदस्यों के साथ कोटद्वार के अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. नन्द किशोर ढौंढ़ियाल को भी उनकी सेवानिवृति पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Post