Latest News

मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध : सीएम योगी


उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी से कोरोना वैकसीन होगी उपलब्ध:सीएम योगी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोविड-19 के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार नए प्रयोग करने वाले मुख्यमंत्री ने आज बड़ा एलान किया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में कहा कि प्रदेश में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी।गोरखपुर में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से कोरोना वैकसीन उपलब्ध होगी। उन्होंने गोरखपुर में ने वकीलों के बीच एलान किया है कि प्रदेश में मकर संक्रांति (खिचड़ी) से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।प्रदेश के छह जिलों में इसका ट्रायल भी शुरु हो गया है।आज लखनऊ में पांच चिकित्सा संस्थानों में ड्राई रन शुरू कर दिया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के चलते ही आज कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है।पांच जनवरी को हम प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करेंगे।इसके बाद सब कुछ अपेक्षानुरूप रहा तो मकर संक्रांति तक देश और प्रदेश की जनता के लिए हम वैक्सीन लेकर आ जाएंगे।

Related Post