Latest News

गंगा सफाई का दावा करने वाली संस्थाएं नदारद, गंगा प्रेमी बच्चो ने सफाई का दिया संदेश


आज गणेश घाट पर गंगा नहर बंदी पर सफाई अभियान चलाया। गंगा प्रेमी महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बच्चों ने गंगा घाटों पर बेतरबीब फ़ैली गंदगी,घाट की रेलिंग पर अटके वस्त्र,पूजन सामग्री व प्लास्टिक को घाट में उतरकर एकत्र कर सफाई की।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा को सफाई के लिए सुखाया क्या लेकिन आज गंगा को सूखे हुए 12 से 13 दिन हो चुके हैं लेकिन गंगा की सफाई का दावा करने वाले प्रशासन, स्पर्श गंगा, नमामि गंगे जैसी तमाम दर्जनों संस्थाएं कुछ दिन पूर्व गंगा सफाई के लिए हाथों में गंदगी लेकर फोटो खिंचाने व शोशल मीडिया पर सफाई अभियान चलाने वाली संस्थाएं नजर नही आ रही है। लेकिन आज माँ गंगा को सफाई की आवश्यकता थी तो कोई संस्था दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन आज नन्हे बच्चो ने बड़ो के संग मिलकर आज गणेश घाट पर गंगा नहर बंदी पर सफाई अभियान चलाया। गंगा प्रेमी महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बच्चों ने गंगा घाटों पर बेतरबीब फ़ैली गंदगी,घाट की रेलिंग पर अटके वस्त्र,पूजन सामग्री व प्लास्टिक को घाट में उतरकर एकत्र कर सफाई की इस अवसर पर अमित, ऋषभ, दिवंशक, कपिल, समीर, अभिषेक,अमन,ऋतु,निधि,भावना,दीपक,विजय, संजय, अनमोल,आस्था,रामेश्वर , महाराजआदि ने सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।बच्चों को इस अवसर पर अपने घर व आसपास के इलाकों में भी सफाई की जरूरत पर जागरूक किया गया। लेकिन कुछ दिन पूर्व हाथों में गंदगी लेकर फोटो खिंचवाने वाली संस्थाएं एक नजर नहीं आई

Related Post