Latest News

मोटापे के लिए जिम्मेदार है रक्त वाहिका की कोशिकाएं


जब शरीर में वसा कोशिकाओं पर अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है तो आसपास के ऊतको में सूजन आ जाती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जब शरीर में वसा कोशिकाओं पर अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है तो आसपास के ऊतको में सूजन आ जाती है।मोटापा से जुड़ी कई बीमारियों के पीछे यह पुरानी,निम्न स्तर की सूजन प्रमुख कारकों में से एक है।वसा ऊतकों में इस सूजन के लिए रक्त वाहिका कोशिकाएं जिम्मेदार होती हैं।एक नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई है।चूहों पर किए गए एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक प्रकार की रक्त वाहिका कोशिका को इसके लिए जिम्मेदार माना है। नेचर मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित अध्ययन के निष्कर्ष अततः मोटापे के इलाज के नए तरीकों को खोजने में मदद कर सकते हैं। आंतरिक चिकित्सा के एसोसिएट प्रोफेसर राणा गुप्ता के अनुसार मोटे व्यक्तियों में वसा कोशिकाओं की सूजन कई ऐसी जटिलताओं से जुड़ी होती है,जिन्हें हम अधिक वजन-कैंसर,मधुमेह,हृदय रोग और संक्रमण से जोड़ते हैं।इन कोशिकाओं के पहचान करके, हमने कुछ प्रारंभिक घटनाओं को समझने की दिशा में एक कदम उठाया है,जो उस सूजन में योगदान करते हैं,उन्होंने कहा कि इससे इस संबंध में नए इलाज ढूंढने में मदद मिलेगी।

Related Post