Latest News

पौड़ी में शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने निर्देश


जनपद में शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित निर्देश जारी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 जनवरी, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित निर्देश जारी किया। उन्होंने शीतलहरी के दौरान निराश्रित एवं असहाय/गृहविहीन व्यक्तियों को ठंड के प्रकोप से बचाने हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने तथा निशुल्क कम्बल वितरण किये जाने के निर्देश के साथ प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर कार्य प्रगति की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन कार्यालय के मेल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद पौड़ी के समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, अधिशासी अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थान जैसे धर्मशाला, रैनबसेरा, मुसाफिर खाना, पड़ाव, सराय, चैराह, रेल एवं बस स्टेशनों आदि जगहों में अलाव जलाने सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जनपद के अंतर्गत निराश्रित एवं असहाय/गृहविहीन व्यक्तियों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिये निशुल्क कंबल वितरण करने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था, निशुल्क कंबल वितरण एवं रात्रि में रैनबसेरा आदि जगहों पर रह रहे व्यक्तियों की सूचना निर्धारित प्रारूप प्रतिदिन 11 बजे तक ईमेल आईडी ककउंचंनतपउवदेववद/हउंपसण्बवउ पर भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त क्षेत्रों में शीतलहरी के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त कार्य को गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है।

Related Post