Latest News

देशी वैक्‍सीन को सिर्फ बैकअप दवा के तौर पर काम में लाया जाएगा:रणदीप गुलेरिया एम्‍स डायरेक्‍टर


कोरोना महामारी को रोकने के लिए बनी देसी वैक्‍सीन को लेकर चल रहे विवाद के बाद एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने सामचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए साफ किया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना महामारी को रोकने के लिए बनी देसी वैक्‍सीन को लेकर चल रहे विवाद के बाद एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने सामचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए साफ किया कि कोवैक्‍सीन को सिर्फ बैकअप दवा के तौर पर काम में लाया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि हमें यह पता नहीं है कि सीरम इंस्‍टीट्यूट की वैक्‍सीन (कोविशील्‍ड) कितनी कारगर है। यह कितनी कारगर है जब तक इसका पता नहीं चल जाता है तब तक हम कोवैक्‍सीन को बैकअप के तौर इस्‍तेमाल करेंगे।कोरोना महामारी से उपजे हालात को उन्‍होंने आपात स्‍थिति बताते हुए कहा कि इस हालात में वैक्‍सीनेशन जरूरी है। अप्रूवल देने में यह साफ लिखा गया है कि यह सिर्फ इमजेंसी की स्‍थिति में इस्‍तेमाल के लिए कहा गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस में लगाता हो रहे बदलाव (म्‍यूटेशन) पर दवा का परीक्षण और ट्रायल जारी रहेगा। इसके डाटा और अन्‍य जानकारियों को जमा करना जारी रखा जाएगा। एक बार जब जब डाटा आ जाएगा तब हमारे लिए यह पता करना आसान हो जाएगा कि यह कितनी कारगर है।

Related Post