Latest News

पौड़ी में जिला स्तरीय कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज, श्रीमती इंदु शर्मा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष पौड़ी में जिला स्तरीय कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 04 जनवरी, 2021, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज, श्रीमती इंदु शर्मा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष पौड़ी में जिला स्तरीय कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. एस. के. बरनवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभागीय स्तर पर की जा रही कार्यो की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने परिवहन विभाग पौड़ी को निर्देशित किया कि बस स्टेशनों में लगातार सेनेटाइज का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज, श्रीमती इंदु शर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्य कर रहे संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यो की प्रगति रिपोर्ट डाटा संकलन में एक रूपता लाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि कोविड-19 से संबंधित रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपचार आदि समुचित व्यवस्थाओं को आगामी समय तक बेहतर बनाए रखना सुनिश्चत करेंगे साथ ही क्षेत्रों में जनमानस की सैंपलिंग में तेजी लाऐं। उन्होने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों द्वारा उपयोग में लाये गये सामाग्री ग्लब्स/दस्ताना, मास्क आदि को 72 घण्टे तक पेपर बैग में एक नियत स्थान पर रखें जहां किसी के आवागमन न हो। इस बात को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन स्थलों पर बाहर से आने वाले पर्यटकों में होटल व्यवसायिकों के माध्यम से जागरूक करते हुए, सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि कोविड 19 के गाईड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों में सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए लोगों को जागरूक करंे। मास्क न पहनने वालेे एवं मास्क को सही तरिके से नही पहनने वाले लोगों का चालान करें। उन्होने समस्त अधिकारियों को कोविड 19 के गाइड लाइन का संक्रमण से बचाव हेतु अनुपालन कराने के निर्देश दिये। कहा कि बचाव एवं रोकथाम के कार्य को निरंतर चलाते रहेगे।

Related Post