Latest News

सीएम योगी ने आज अपने सरकारी आवास पर आयुष विभाग के चिकित्सकों को नियुक्त पत्र प्रदान कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी किया।


मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के चिकित्सकों को नियुक्त पत्र प्रदान कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संबोधित

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सीएम योगी ने आज अपने सरकारी आवास पर आयुष विभाग के चिकित्सकों को नियुक्त पत्र प्रदान करने के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी किया।इस अवसर पर उन्होंने भारतीय चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डाला।मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर आयुष विभाग के मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में आयुर्वेद से भावनात्मक लगाव बनाना आवश्यक है।जब तक किसी काम को मिशन मोड में ना लिया जाए,तब तक उद्देश्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।आज प्रदेश में पिछले 25 वर्ष में आयुष विभाग की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है।अब आप सब की जिम्मेदारी है कि अपने काम को मिशन मोड में अंजाम दें।कोरोना वायरस संक्रमण के काल में आयुर्वेद के साथ होम्योपैथ चिकित्सा ने बड़ी भूमिका अदा की है।इस दौर में लोगों को काढ़ा का महत्व समझ में आया है।

Related Post