Latest News

चमोली लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने और प्रभावित काश्तकारों में प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 05 जनवरी,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने और प्रभावित काश्तकारों में प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा समरेखण विवाद के कारण जिन सड़कों का निर्माण कार्य रूका हुआ है संबधित क्षेत्र के राजस्व टीम के साथ मिलकर गांव वालों से वार्ता करें और विवादों का निस्तारण करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करें। गांव वालों के न मानने पर सड़क निर्माण को लंबित न रखते हुए निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पीएमजीएसवाई की अधिकांश सड़कों पर प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा वितरण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभावित काश्तकारों में शीघ्र मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी प्रभावित के अभिलेखों में कोई कमी है तो तहसील से समन्वय करते हुए उसको दूर करे और कैम्प लगाकर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि जिन सड़कों का मुआवजा वितरण हेतु धनराशि उपलब्ध नही है उसकी जल्द शासन से डिमांड करें। लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग द्वारा किसी प्रभावित काश्तकार का समय मुआवजा वितरण न किए जाने पर उसका मूल्यांकन करते हुए विभाग के खिलाफ 5.37 लाख की आरसी जारी की गई और विभाग से वसूली कर प्रभावित काश्तकार को मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे भी अगर किसी भी प्रभावित का समय से मुआवजा वितरण नही किया गया तो विभाग के खिलाफ आरसी से वसूली कर प्रभावित काश्तकार को मुआवजा दिया किया जाएगा। पोखरी में सड़कों की धीमी प्रगति, प्रतिकर के अधिकांश प्रकरण लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई पोखरी के अधिशासी अभियंता के एक माह के वेतन रोकने के निर्देश दिए। वही मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल सड़कों की खराब प्रगति एवं शिथिल रवैया पर लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियता का एक माह के वेतन रोका गया। साथ ही पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता के बैठक में उपस्थित न रहने पर एक दिन का वेतन राकने के भी आदेश जारी किए।

Related Post