Latest News

पौड़ी गढ़वाल चुनाव का मतगणना के परिणाम सफलता पूर्वक सम्पन्न


पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के मद्देजनर कानून व्यवस्था के साथ चुनाव का मतगणना के परिणाम सफलता पूर्वक सम्पादित किये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के मद्देजनर कानून व्यवस्था के साथ चुनाव का मतगणना के परिणाम सफलता पूर्वक सम्पादित किये। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर मतगणना प्रक्रिया को निर्धारित समय पर सम्पन्न किया। सभी अधिकारियों और मतगणना में तैनात कर्मचारियों ने सौंपी गई जिम्मेदारियों को कर्तव्य पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है । सोमवार को जनपद के 15 विकास खंडों में पूर्व निर्धारित मतगणना केंद्रों पर प्रात 8:00 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत मतगणना शुरू की गई। जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के पदों पर मतगणना की गई। जनपद पौड़ी अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार समस्त विकास खण्ड में ग्राम पंचायत प्रधान के 957, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 330 तथा सदस्य जिला पंयायत के 30 प्रत्याशियों को मतगणना में विजयी नाम घोषित किये। विजयी प्रत्‍याशी का नाम चुनाव चिन्‍ह प्राप्‍त मत प्रथम रनर अप प्रत्‍याशी का नाम चुनाव चिन्‍ह प्राप्‍त मत मतों का अन्‍तर 2-स्वीत अनु0जा0महिला आरती भण्डारी कप और प्‍लेट 3494 मालती देवी कलम दवात 2863 631 25-बमराडी अनु0जा0महिला शान्ति देवी उगता सूरज 3843 सुषमा कप और प्‍लेट 1111 2732 10-सुराडी अनु0जा0महिला रंजीता देवी कप और प्‍लेट 2694 जमोत्री देवी उगता सूरज 1751 943 15-सीला अनु0जाति दिनेश कप और प्‍लेट 2459 मीना देवी कलम दवात 1509 950 1-ग्वाड अनु0जाति कैलाश उगता सूरज 2118 हरीश लाल केतली 1388 730 9-कुल्हाड अनु0जाति कुलभूषण कुल्‍हाडी 2060 अंजलि कलम दवात 1606 454 27-नौडी महिला सविता देवी कप और प्‍लेट 3553 सरोजनी उगता सूरज 2130 1423 32-गडरी महिला कुसुम देवी उगता सूरज 2102 सीमा देवी कुल्‍हाडी 1573 529 13-उमरोली महिला आरती कप और प्‍लेट 3655 मीरा रतूड़ी कलम दवात 2459 1196 23-बिलकोट महिला अनीता देवी उगता सूरज 2695 गायत्री देवी कप और प्‍लेट 2271 424 34-कोटा महिला सीमा सजवान कुल्‍हाडी 3900 संतोषी कप और प्‍लेट 1335 2565 33-पोखडा महिला हेमलता कप और प्‍लेट 2325 हेमवती कलम दवात 1905 420 26-बाडाडांडा महिला सरिता कप और प्‍लेट 2715 अनीता उगता सूरज 1965 750 36-कलुण महिला सीमा देवी कुल्‍हाडी 2904 डिम्‍पल उगता सूरज 975 1929 19-सुलमोडी महिला शालनी कप और प्‍लेट 4930 सुनीता देवी कलम दवात 1999 2931 37-कालौं महिला पुष्‍पा देवी उगता सूरज 3042 बीरा देवी कप और प्‍लेट 2463 579 4-घोलकण्डी महिला रचना देवी कप और प्‍लेट 2769 वंदना कुल्‍हाडी 1363 1406 31-भरनौ अनारक्षित अमर सिंह उगता सूरज 1945 दामोदर सिंह कलम दवात 1661 284 21-जगदेई अनारक्षित वीरेन्द्र सिंह केतली 2577 योगेश नौगाई कुल्‍हाडी 2238 339 14-गुमालगांव अनारक्षित विनोद कुमार केतली 2608 पंकज जुगरान कुल्‍हाडी 2009 599 29-टीला अनारक्षित गणेश कप और प्‍लेट 1608 नरेंद्र कलम दवात 1069 539 12-भादसी अनारक्षित क्रांति कुमार कप और प्‍लेट 3110 आशीष रौथाण उगता सूरज 1741 1369 38-खण्डूली अनारक्षित आशुतोष पोखरियाल उगता सूरज 2532 धीरेन्‍द्र सिंह कप और प्‍लेट 1249 1283 22-अन्दरोली अनारक्षित अजीत सिंह कप और प्‍लेट 1124 संजय कुमार गौड़ छाता 1084 40 11-चांदपुर अनारक्षित अमन उगता सूरज 2267 संदीप मोहन डबराल कैंची 1096 1171 16-पठुडअकरा अनारक्षित भरत सिंह उगता सूरज 2915 मनोज सिंह कप और प्‍लेट 2437 478 20-कर्तिया अनारक्षित विनय पाल सिंह गिटार 2138 देवेंद्र पाल सिंह कप और प्‍लेट 1559 579 7-थैर अनारक्षित गौरव उगता सूरज 2389 मनीष खुगशाल स्वतंत्र कुल्‍हाडी 1579 810 3-कठुड अनारक्षित मुकेश उगता सूरज 3410 संजय कलम दवात 1402 2008 8-गढकोट अनारक्षित संजय कुल्‍हाडी 2466 रविन्द्र सिंह कलम दवात 2332 134

Related Post