Latest News

28 साल बाद रामलला की आरती में आम भक्तों को शामिल होने का प्राप्त हुआ अवसर


28 साल बाद रामलला की आरती में आम भक्तों को शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आम भक्तों को रामलला की संध्या आरती में शामिल होने की व्यवस्था की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अयोध्या में 28 साल बाद रामलला की आरती में आम भक्तों को शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आम भक्तों को रामलला की संध्या आरती में शामिल होने की व्यवस्था की है। जिसके तहत प्रतिदिन 30 भक्त आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेगें। इसके लिए भक्तों को पास जारी किया जाएगा। यह व्यवस्था मंगलवार से लागू हो गई। पहले दिन केवल पांच भक्तों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया और तीन दशक बाद रामलला की आरती के साक्षी बने।रामलला की आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा। श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पेन, घड़ी, कंघा, आदि नहीं ले जा सकेंगे। आरती के बाद श्रद्धालु दर्शन मार्ग क्रॉसिंग 2 बैरियर से वापस जाएंगे।ट्रस्ट आरती के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है, जिसमें प्री-बुकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Related Post