Latest News

पौड़ी ग्राम सभा स्तर पर आम जनता की समस्याओं हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।


जिला विकास अधिकारी पौड़ी वेद प्रकाश ने जनपद में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जनवरी, 2021 का रोस्टर जारी किया। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा स्तर पर आम जनता की समस्याओं हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 07 जनवरी, 2021, जिला विकास अधिकारी पौड़ी वेद प्रकाश ने जनपद में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जनवरी, 2021 का रोस्टर जारी किया। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा स्तर पर आम जनता की समस्याओं हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिससे लोग योजनाओं की जानकारी लेते हुये स्वरोजगार को बढ़ावा दे सके। उन्होंने बताया कि जनपद के विकास खंड़ों में माह जनवरी, 2021 के 1 से 30 तारीख तक आयोजित कैम्प की तिथि की ग्राम पंचायत वार सूची इस प्रकार है। विकासखंड पौड़ी के ग्राम पंचायत बैग्वाड़ी में 8 जनवरी 2021, उज्याड़ी में 12 जनवरी, पालसैंण में 15 जनवरी, डोभा में 19 जनवरी, कंडारा में 22 जनवरी, भेटा गांव में 25 जनवरी तथा श्रीकोट में 29 जनवरी को कैंप आयाजित होंगे। विकासखंड कोट के ग्राम पंचायत देल में 11 जनवरी, पैडुल में 13 जनवरी, कोट में 15 जनवरी, बहेड़ा में 20 जनवरी, मुछियाली में 23 जनवरी, लसेरा में 27 जनवरी व रामपुर में 29 जनवरी को होंगे। कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत सूला में 8 जनवरी, पंचाली में 12 जनवरी, बणियांगांव में 16 जनवरी, बड़खोलू में 19 जनवरी, थापली कपोलस्यूं 22 जनवरी, नौगांव कपोलस्यूं में 25 जनवरी तथा गढ़कोट मनियारस्यूं में 28 जनवरी को आयोजित होंगे। विकासखंड खिर्सू के ग्राम पंचायत मुसोली में 11 जनवरी, भटोली में 15 जनवरी, कफोली में 19 जनवरी, गजेली में 22 जनवरी व मंदोली में 28 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विकासखंड पाबौ के ग्राम पंचायत खंडूली में 8 जनवरी, बर्सिला में 12 जनवरी, सैंजी में 15 जनवरी, बनेख में 19 जनवरी, ढुमका में 22 जनवरी तथा मणकोली में 29 जनवरी को होंगे। थलीसैंण विकासखंड़ के ग्राम पंचायत भरनौं में 8 जनवरी, सलोन में 15 जनवरी, ईडानौगांव में 16 जनवरी, बनास में 21 जनवरी, सरणा में 23 जनवरी, रणगांव में 27 जनवरी व पफडियाना में 29 जनवरी को आयोजित होंगे। वहीं विकासखंड बीरोंखाल के ग्राम पंचायत ग्वीन में 19 जनवरी, मेलधार में 22 जनवरी, कोटा में 27 जनवरी व ढौर में 30 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे। नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत कसाना बिचला 8 जनवरी, झुडुंगू में 11 जनवरी, गौला में 15 जनवरी, दिगोली में 22 जनवरी तथा भौन में 28 जनवरी को आयोजित होंगे। विकासखंउ रिखणीखाल के ग्राम पंचायत चैकड़ी में 12 जनवरी, सिनाला में 16 जनवरी, धामधार में 18 जनवरी, बूंगा मल्ला में 23 जनवरी, धयड़गांव में 27 जनवरी तथा सिलबेड़ी में 30 जनवरी को आयोजित होंगे। द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत जमेली में 8 जनवरी, कुल्हाड़ में 19 जनवरी, खरीफ में 22 जनवरी व जसपुर में 27 जनवरी को होंगे। विकासखंड़ जयहरीखाल के ग्राम पंचायत असनखेत में 11 जनवरी, नौगांव में 15 जनवरी, हंडुल तल्ला में 18 जनवरी, जलेथा में 21 जनवरी, धौड़ा तल्ला में 25 जनवरी तथा सैन्धी में 28 जनवरी को कैंप आयोजित किये जायेंगे। विकासखंड दुगड्डा के ग्राम पंचायत गैनोली में 8 जनवरी, दर्था में 13 जनवरी, रामड़ी में 19 जनवरी व भंदालीखाल में 27 जनवरी को कैंप आयोजित होंगे। यमकेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत ठांकर में 11 जनवरी, बोरगांव में 15 जनवरी, कोठार में 19 जनवरी, गैंडखाल में 21 जनवरी, कुमार्था में 27, बगोड़गांव में 28 व गंगाभोरपुर तल्ला में 29 को कैंप आयोजित होंगे। पोखड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत असलोट में 12, सल्ड़ में 21 जनवरी, गुडिंडा में 22 जनवरी व चमनाउ में 27 जनवरी को कैंप आयोजित किये जायेंगे। एकेश्वर ब्लाक के ग्राम पंचायत काडई में 12 जनवरी, कुलासू में 14 जनवरी, बडोलीधूर में 18 जनवरी, गोर्ली में 19 जनवरी, इसोटी में 29 जनवरी तथा मौंदाड़ी में 30 जनवरी को आयोजित किये जाएंगे।

Related Post