Latest News

चमोली में 82 लाख की ऋण स्वरोजगार योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 26 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 82 लाख की ऋण स्वरोजगार योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 07 जनवरी,2021, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 26 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 82 लाख की ऋण स्वरोजगार योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि एक आवेदन डेरी से संबधित होने पर संबधित विभाग की योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हंसदत्त पांडे की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चयन समिति की बैठक में साक्षात्कार के माध्यम से 26 लाभार्थियों का चयन किया गया । गुरूवार को साक्षात्कार के लिए 75 आवेदकों को बुलाया गया था जिसमें से 28 आवेदक ही साक्षात्कार में शामिल हुए। जिसमें से 26 पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 82 लाख की ऋण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इन 26 लाभार्थियों में 9 प्रवासी भी शामिल है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पाल्ट्री, रेडीमेड गारमेंट, बकरी पालन, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर, मशरूम उत्पादन इत्यादि क्षेत्र में उद्यम स्थापना हेतु लाभार्थियों का चयन हुआ। इस योजना के तहत इससे पूर्व 395 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत कर ऋण आवंटन हेतु बैंकों को भेजे जा चुके है। जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 421 लाभार्थियों में से 271 प्रवासी और 150 स्थानीय बेरोजगार युवा शामिल है। मुख्य विकास अधिकारी ने आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुए चयनित लाभार्थियों को आवेदन की सभी औपचारिकाताएं शीघ्र पूरा करने की बात कही। ताकि बैंकों से समय पर ऋण आंवटित हो सके। बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्र्तगत विनिर्माण एवं सेवा व्यवसाय की सभी गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि बेरोजगारों को उनके घर पर ही स्वरोजगार मिल सके।

Related Post