Latest News

चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुशल निर्देशन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हà


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में मतगणना का कार्य जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया के कुशल निर्देशन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुआ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 22 अक्टूबर,2019 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में मतगणना का कार्य जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया के कुशल निर्देशन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुआ। सोमवार देर रात्रि तक ब्लाकों में मतगणना का कार्य पूरा किया गया। जिले के सभी विकासखण्डों में 495 ग्राम प्रधानों, 225 क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा 26 जिला पंचायत सदस्यों सहित ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के परिणाम घोषित कर आरओ (रिटर्निंग आफिसर) ने सभी विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी किए। इस दौरान प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर समर्थकों की भारी भीड भी जुटी रही। जिलाधिकारी ने सभी विकासखण्डों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों के साथ मीडिया कर्मियों एवं प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन कार्य में अपना अथक सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों को बधाई दी है। जिले में ग्राम प्रधान के 610 पदों में 495 पदों पर निर्वाचन हुआ। जबकि 107 ग्राम प्रधान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए और 08 ग्राम प्रधान पदों के लिए कोई आवेदन न होने से रिक्त है। ग्राम प्रधान के कई पदों पर प्रत्याशियों के बीच रोमांचक मुकाबल देखने को मिला। घाट ब्लाक के माणखी व चाका, दशोली ब्लाक के टेडाखनसाल तथा कर्णप्रयाग ब्लाक के कोटी में ग्राम प्रधान पद के दो उम्मीदवारों को बराबर मत मिलने पर लाॅटरी के माध्यम से विजेता घोषित किए गए। वही नारायणबगड ब्लाक में बूंगा गांव की अनीता देवी, हरमनी मल्ली में तुलसी देवी व रैंस में नरेन्द्र सिंह ने 01 वोट से जीत दर्ज कर ग्राम प्रधान बने। गैरसैंण ब्लाक के आली मज्याडी गांव में सुनीता देवी, कर्णप्रयाग ब्लाक के बौला में लक्ष्मी देवी तथा कोटी में विनोद लाल ने 01 वोट से जीत दर्ज कर प्रधान बने। पोखरी ब्लाक के खाल गांव में प्रियंका देवी, घाट ब्लाक के माणखी गांव में सीमा देवी व चाका गांव में हरेन्द्र सिंह, दशोली ब्लाक के सल्ला रैतोली में सुमन देवी व टेडाखनसाल गांव में लक्ष्मी देवी तथा जोशीमठ ब्लाक के माणा गांव में पीताम्बर सिंह ने भी 01 वोट से जीत दर्ज कर ग्राम प्रधान के पद पर रोमांचक जीत दर्ज की। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 246 पदों में से 225 पदों पर निर्वाचन हुआ। जबकि 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने गए और 01 पद के लिए कोई आवेदन न होने से रिक्त है। क्षेत्र पंचायत के लिए भी प्रत्याशियों के बीच कडा मुकाबला देखने को मिला। नारायणबगड ब्लाक के केवर क्षेत्र पंचायत सीट पर शीला नेगी ने मात्र 01 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम देवी को हराया। वही पोखरी ब्लाक के ढामक क्षेत्र पंचायत की सीट पर प्रीती देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिंकी देवी को 01 वोट से हराकर जीत दर्ज की। क्षेत्र पंचायत चुनाव में जोशीमठ ब्लाक की उर्गम सीट पर हरीश सिंह परमार ने सबसे अधिक 936 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी आशीष राणा को हराकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बने। जिला पंचायत की सभी 26 सीटों पर हुए निर्वाचन का परिणाम भी घोषित किया गया है। सदस्य जिला पंचायत की कुछ सीटों पर भी प्रत्र्यािशयों के बीच कांटे की टक्कर रही। सदस्य जिला पंचायत सीट छेकुडा में बबीता देवी ने दीपा देवी को 15 वोट के करीबी अंतर से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। वही बछुवावाण सीट पर अवतार सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी चंदन सिंह को सबसे अधिक 1757 वोट से हराकर जीत दर्ज की। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र ढाक पर आशा देवी, उमर्ग में सूरज कुमार शैलानी, सैंजी में दीपा देवी, देवरखडोरा में योगेन्द्र प्रसाद, पिलंग में विक्रम सिंह, सलना में रजनी भण्डारी, रानौं में ममता देवी, थालाबैंड में अनूप चंद, जाख में विनोद कुमार, सिमली में कांति देवी, थिरपाक में लक्ष्मण सिंह, भल्सौं में धनपा देवी, मालसी में पूजा देवी, कोठा में बलबीर सिंह, बछुवावाण में अवतार सिंह, अन्द्रंापा में अनिल सिंह, कोठली में लक्ष्मण सिंह, छेकुडा में बवीता देवी, विनायक में भागीरथी देवी, सूना में देवी प्रसाद, चैण्डा में बवीता त्रिकोटी, हाटकल्याणी में कृष्णा सिंह, सवाड में आशा धपोला, मटई में लक्ष्मी, बूरा में नंदिता रावत तथा भेंटी में मंजू देवी ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता।

Related Post