Latest News

IIT मंडी के रिसर्चर्स ने बनाई ऐसी सड़क जिसपर चलने से बिजली पैदा होगी


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी (IIT Mandi) के एक शोधकर्ता ने ऐसी सड़क बनाई है जो पैदल चलने से बिजली पैदा करती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी (IIT Mandi) के एक शोधकर्ता ने ऐसी सड़क बनाई है जो पैदल चलने से बिजली पैदा करती है।इस सड़क को बनाने वालो शोधकर्ताओं के लीडर डॉ. राहुल वैश ने बताया कि उन्होंने इस सड़क को बनाने के लिए पीजोइलेक्ट्रिक मटेरियल (Piezoelectric Material) का उपयोग किया है. यह एक खास तरह की वस्तु है जो मैकेनिकल एनर्जी से इलेक्ट्रिकल एनर्जी बनाती है. यानी सड़क पर पड़ने वाले दबाव, खिंचाव और घर्षण से जो मैकेनिकल ऊर्जा पैदा होगी, वह इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल जाएगीशोधकर्ताओं ने कहा कि अगर इस सड़क को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया जाए तो ऊर्जा की बड़ी समस्या खत्म की जा सकती है. साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि ऐसी सड़कें क्या वाकई में सामान्य स्थिति में चलेंगी. क्या इतना तापमान, बारिश, दबाव और घर्षण बर्दाश्त कर सकेंगी।

Related Post