Latest News

उत्तरकाशी में दक्ष कोचिंग सेंटर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया


उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओ को नषे से सम्बन्धित विभिन्न प्रावधान एवं नशा मुक्ति देवभूमि के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 22 अक्टूबर 2019 नशा मुक्ति देव भूमि अभियान के अन्तर्गत सुश्री दुर्गा शर्मा सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दक्ष कोचिंग सेंटर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओ को नशे से सम्बन्धित विभिन्न प्रावधान एवं नशा मुक्ति देवभूमि के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी गई जिसमें जनपद में गठित स्पेशल ड्रग्स यूनिट तथा उनके कार्यो के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड न0 11, ज्ञानसू तथा ग्राम माण्डो भटवाडी में उक्त अभियान के अन्तर्गत जंगलो में उग रहे भांग एवं पोस्त के पौधो को नष्ट किया गया । पी0एल0वी द्वारा गांव वालो के सहयोग से भांग एवं पोस्त के पौधो को नष्ट किया गया साथ ही गांव वालो के मध्य नशा मुक्ति प्रचार पम्पलेटो को भी वितरित किया गया। माननीय सालसा द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है जिसके अतर्गत नशा उन्मुलन कार्यक्रम निरन्तर चलाया जा रहा है। अध्यापक विजय चंद एवं उक्त अभियान में पी0एल0वी0 दीपक कुमार राणा, जे0पी0 भटृ, दिनेष कन्सवाल, राजेष व्यास, अवतार सिहं रावत इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Post