Latest News

अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई आज अहम फैसले लिए गए


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक आज अल्‍मोड़ा में आयोजित हुई। पिछ्ली बैठक पौड़ी में गढ़वाल मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जून में आयोजित की गई थी। सुबह 11 बजे से गोबिन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं सतत विकास संस्थान कोसी कटारमल में आयोजित हुई। कैबिनेट बैठक में कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गयी।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत ब्यूरो

उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक आज अल्‍मोड़ा में आयोजित हुई। पिछ्ली बैठक पौड़ी में गढ़वाल मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जून में आयोजित की गई थी। सुबह 11 बजे से गोबिन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं सतत विकास संस्थान कोसी कटारमल में आयोजित हुई। कैबिनेट बैठक में कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गयी। 1.सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को मंजूरी । 2. जल नीति 2019 को मंजूरी । 3. पी.पी.पी. मोड नीति 2012 में संशोधन। 4. राज्य की आई.टी.आई. में फीस वृद्धि को मंजूरी, फीस वृद्धि के फल स्वरुप मिलने वाले राजस्व का कुछ हिस्सा आई.टी.आई. व कुछ हिस्सा राजकोष में जमा होगा। आई .टी.आई. के स्तर को सुधारने के लिए राज्य सरकार इस राशि का उपयोग करेगी। 5. जंगली जानवरों से जान -माल की हानि का मुआवजा अब वन विभाग के जगह आपदा के फंड से मिलेगा । 6. टिहरी झील के पास आइटीबीपी के एडवेंचर सेंटर को मंजूरी। इसमें जब तक भूमि उपलब्ध ना हो तब तक पर्यटन विभाग के भवनों का उपयोग किया जाएगा। 7. डॉ आर.एस. टोलिया प्रशासकीय अकादमी नैनीताल की सेवा नियमावली को मंजूरी । 8. मंत्री अब स्वयं अपना इनकम टैक्स भरेंगे। 9. राज्यपाल सचिवालय और राजभवन की अब से एक ही नियमावली होगी। 10. पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास नियमावली में संशोधन। अब पुराने घर के नवीनीकरण अथवा उसमें सुविधाएं बढ़ाने के लिए 143 की जरूरत नहीं, बैंक से ऐसे होमस्टे को अब मिल सकेगा लोन। 11. मोटरयान नियमावली में संशोधन, अब 30 दिन के भीतर संबंधित थाने को रिपोर्ट देनी अनिवार्य होगी। 12. उत्तराखंड डेयरी सहकारी फेडरेशन के तहत उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों के लगभग 6 लाख बच्चों को सप्ताह में 1 दिन पोस्टिक दूध मिलेगा। 13. पशुपालन विभाग के तहत वैक्सीनेटर सेवा नियमावली को मंजूरी।14. उत्तराखंड राजस्व अभिलेख 2019 का प्रख्यापन किया गया , इसके लिए प्रदेश में 10 सदस्य कमेटी बनेगी और जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।

Related Post